मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ही रात में दूल्हों को बर्बाद कर जाती थीं लुटेरी दुल्हन, अब तक कई बन चुके हैं शिकार - इंदौर पुलिस

एसटीएफ ने फर्जी शादी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह में शामिल महिलाएं फर्जी शादी करके लोगों के घर से पैसे और जेवरात लेकर फरारा हो जाती थी.

लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार

By

Published : Oct 16, 2019, 10:20 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 10:41 PM IST

इंदौर। एसटीएफ ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. जोकि मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में अब तक दो दर्जन से अधिक शादियां कर वहां से करोड़ों रुपए के गहने और कैश लेकर फरार हो चुकी है, पुलिस ने इस गिरोह के चार पुरुष और 2 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है.

लुटेरी दुल्हन गैंग गिरफ्तार

इंदौर में ग्रुप जैन मैरिज ब्यूरो नाम से पिछले ढाई साल से चल जा रहा था. इसमें शामिल महिलाएं फर्जी शादी करने के बाद लोगों के घर से पैसे और जेवरात लेकर फरार हो जाती थी. गुजरात पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया था, जिससे पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह में शामिल 4 पुरुष और 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है.

इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पुलिस ने गुजरात और राजस्थान पुलिस को भी सूचना दे दी है. जिसके बाद इस लुटेरी दुल्हन ने कहां-कहां शादी करके कितने लोगों को ठगा है. इसकी जानकारी निकाली जा सके.

Last Updated : Oct 16, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details