इंदौर।प्रदेश भर में माफियाओं के खिलाफ जिस तरह से पुलिस की कार्रवाई चल रही है, भू- माफिया भी उसी तरह नए -नए कारनामे कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है, जहां पिता- पुत्र की एक जोड़ी सुरेश कुकरेजा और पुत्र जयेश कुकरेजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दोनों ने पहले धार्मिक स्थालों की जमीन पर अवैध कब्जा किया और फिर उसे बेच दिया.
मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पिता- पुत्र की जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - श्रवण आडवाणी
इंदौर एसटीएफ ने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है.
पिता-पुत्र की जोड़ी पकड़ाई
जांच में सामने आया है कि, दोनों ही पिता- पुत्र कई जमीनों को इसी तरह बेच चुके हैं. दोनों के खिलाफ शहर में कई मुकदमे भी दर्ज हैं. आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसटीएफ ने जब इस मामले की जांच शुरू की, तो एक- एक करके कई खुलासे हुए. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Last Updated : Jan 21, 2020, 6:51 PM IST