इंदौर। एसटीएफ को सेबी ने एडवाइजरी कंपनी के संबंध में शिकायत की थी. जिसके बाद एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से इंदौर में एडवाइजरी कंपनियों को संचालित करते थे. जिनके पास से एसटीएफ पुलिस ने बड़ी मात्रा में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ कई डॉक्यूमेंट जब्त किए है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पुलिस पूछताछ कर रही है.
एसटीएफ ने फर्जी एडवाइजरी कंपनी के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी - STF Police
एसटीएफ को सेबी ने एडवाइजरी कंपनी के संबंध में शिकायत की थी. जिसके बाद एसटीएफ ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से कई दस्तावेज जब्त किए गए है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से एसटीएफ पुलिस पूछताछ कर रही है.
इंदौर एसटीएफ को पिछले दिनों सेबी ने एडवाइजरी कंपनियों की सूची दी थी, साथ ही उस सूची में जो इंदौर में फर्जी तरीके से बिना लाइसेंस के काम कर रही थी. इसके बारे में भी जानकारी दी थी. जिसके बाद एसटीएफ ने ऐसी कंपनियों को चिन्हित किया और उन कंपनियों के संचालकों की धरपकड़ की. इसी दौरान एसटीएफ को सूचना मिली कि ट्रेड मनी कंपनी के संचालक को एडवाइजरी फर्म के नाम पर जमकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया है. जिन पर पूर्व में भी विभिन्न जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है.
ट्रेड मनी कंपनी के संचालकों ने सेबी से एडवाइजरी फर्म से संबंधित लाइसेंस भी नहीं दिया है. उसी कड़ी में इंदौर एसटीएफ ने छापेमार कार्रवाई करते हुए ट्रेड मनी कंपनी के पांच संचालकों को गिरफ्तार किया. वहीं पकड़े गए आरोपियों से लगातार एसटीएफ पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.