मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक मिलियन डॉलर के नकली नोट बेचने की फिराक में थे ठग, इंदौर एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार - इंदौर न्यूज

इंदौर एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली यूएस डॉलर बेचने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास एसटीएफ ने एक मिलियन डॉलर का नकली नोट, मोबाइल और कुछ नकदी जब्त की है.

Big action of STF
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 20, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 12:50 PM IST

इंदौर। एसटीएफ इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली यूएस डॉलर बेचने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. STF ने आरोपियों के पास से एक मिलियन यूएस डॉलर का नकली नोट,4 मोबाइल और 1200 रुपए जब्त किया है. दरअसल एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा नकली यूएस डॉलर बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों की धरपकड़ की. फिलहाल एसटीएफ टीम और पुलिस पकड़े आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नकली यूएस डॉलर नोट जब्त

क्या है पूरा मामला ?

एसटीएफ एसपी मनीष खत्री को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नानाखेड़ा उज्जैन निवासी तरुण परमार तीन साथियों के साथ आशियाना ढाबा सांवेर रोड पर 5 लाख रुपए में अमेरिकन डाॅलर बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही योजना बनाकर एसटीएफ की टीम ने मौके पर एक जवान को तैनात किया और जब आरोपी वहां पर नकली यूएस डॉलर की डिलीवरी देने के लिए पहुंचे तो उन्होंने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

चार आरोपी गिफ्तार
एसटीएफ ने इस पूरे मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक मिलियन डॉलर का नकली नोट, 4 मोबाइल फोन और 1200 रुपये नगद बरामद किए हैं. वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इस नोट को पांच लाख रुपये में बेचने के लिए यहां पर आए हुए थे. फिलहाल पकड़े गए आरोपी तरुण , मोहम्मद गुफरान, शेरू खान और नईम से एसटीएफ लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 20, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details