इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे लगातार अवैध काम होते रहे हैं. वहीं इंदौर पुलिस के साथ ही अन्य विभागों की टीम भी लगातार ऐसे काम करने वालों की धरपकड़ में जुटी रहती है. पिछले दिनों आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टों के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय पुलिस भी धरपकड़ करने में जुटी हुई थी. वहीं एसटीएफ टीम लगातार ऐसे आरोपियों पर निगाह रखते हुए उन पर कार्रवाई कर रही थी. पिछले 15 दिनों की बात करें तो इंदौर एसटीएफ ने इंदौर उज्जैन संभाग को मिलाकर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और तकरीबन 17 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से लाखों रुपए बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.
बता दें, इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ ही इंदौर में कई अन्य विभागों की टीम आईपीएल मैच के सटोरियों की धरपकड़ करने में जुटी रहती है और एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाटपिपलिया में आरोपियों के द्वारा आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टे का काम किया जा रहा है. सूचना मिलते ही इंदौर से एक टीम गठित की गई और हाटपिपलिया जो कि देवास में मौजूद है वहां पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के द्वारा दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच सट्टा लगाया जा रहा था. वहीं आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं.