मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीते 15 दिनों में IPL सट्टे के खिलाफ STF की कार्रवाई, 17 गिरफ्तार, लाखों जब्त - Indore STF action

आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ की टीम लगातार इंदौर-उज्जैन संभाग में कार्रवाई को अंजाम दे रही है, जिसके चलते टीम के द्वार पिछले 15 दिनों में तीन अलग-अलग कार्रवाई में 17 आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से लाखों रुपए जब्त किए गए हैं.

Indore STF
इंदौर एसटीएफ

By

Published : Nov 10, 2020, 2:17 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर मे लगातार अवैध काम होते रहे हैं. वहीं इंदौर पुलिस के साथ ही अन्य विभागों की टीम भी लगातार ऐसे काम करने वालों की धरपकड़ में जुटी रहती है. पिछले दिनों आईपीएल मैच पर लगने वाले सट्टों के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ स्थानीय पुलिस भी धरपकड़ करने में जुटी हुई थी. वहीं एसटीएफ टीम लगातार ऐसे आरोपियों पर निगाह रखते हुए उन पर कार्रवाई कर रही थी. पिछले 15 दिनों की बात करें तो इंदौर एसटीएफ ने इंदौर उज्जैन संभाग को मिलाकर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और तकरीबन 17 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से लाखों रुपए बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

इंदौर एसटीएफ की कार्रवाई

बता दें, इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ ही इंदौर में कई अन्य विभागों की टीम आईपीएल मैच के सटोरियों की धरपकड़ करने में जुटी रहती है और एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाटपिपलिया में आरोपियों के द्वारा आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टे का काम किया जा रहा है. सूचना मिलते ही इंदौर से एक टीम गठित की गई और हाटपिपलिया जो कि देवास में मौजूद है वहां पर छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान आरोपियों के द्वारा दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच सट्टा लगाया जा रहा था. वहीं आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं.

तीन अलग-अलग कार्रवाई में 17 आरोपी गिरफ्तार

इस पूरी कार्रवाई में एसटीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों के पास से 1500 रुपए नकद, 7 मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स भी पुलिस ने जब्त किए हैं वही पकड़े गए आरोपियों की लिंक भी खंखाली जा रही थी कि यह किन लोगों के संपर्क में रहते हुए इस तरह से आईपीएल मैच का कारोबार कर रहे हैं. बता दें, इस टीम के द्वारा पिछले 15 दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग में विभिन्न जगह पर आईपीएल मैच से संबंधित तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से 16 लाख से अधिक रुपया भी पुलिस ने जब्त किया है.

एसपी का यह भी कहना है कि जिन आरोपियों को कार्रवाई के दौरान पकड़ा है उन पर विशेष निगाह रखी जा रही है और उनके आर्थिक सोर्स का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं जल्दी आने वाले दिनों में वह फिर इसी तरह की अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहे तो उन पर अलग तरह की कार्रवाई भी की जा सकती है. बता दें, जिस तरह से एसटीएफ आईपीएल मैच के सट्टे के कारोबारियों की धरपकड़ में जुटा हुआ है इससे स्थानीय पुलिस में काफी हलचल है. फिलहाल जिस तरह से एसटीएफ के द्वारा लगातार एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है वो सराहनीय है. वहीं एसटीएफ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details