मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश में भी प्यासे हैं इंदौर के तालाब! क्या 'बदरा' बुझा पाएंगे इनकी प्यास - ponds update

बारिश के बावजूद इंदौर के ज्यादातर तालाब या तो खाली हैं या फिर उनकी क्षमता से कम पानी है, जबकि शहर में औसत बारिश हो चुकी है, इसके बावजूद तालाबों का खाली रहना चिंता का विषय है. हालांकि, प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही बारिश होगी और सभी तालाब लबालब भर जाएंगे.

Status of water level in ponds during rain
बारिश में तालाबों में जलस्तर की स्थिति

By

Published : Sep 20, 2021, 5:21 PM IST

इंदौर। शहर में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से जमीन पर्याप्त मात्रा में पानी सोख चुका है, जिसके चलते अब पानी जमीन में सोखने की बजाय ऊपर बहने लगा है, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इंदौर के तालाबों में पर्याप्त मात्रा में पानी भर नहीं पाया है, इन्हीं तालाबों के सहारे गर्मियों में जल संकट से निजात मिलती है, साथ ही आस पास के क्षेत्रों का जलस्तर इन्हीं तालाबों के जरिए बना रहता है, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि फिलहाल बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है, उम्मीद है कि आने वाले एक सप्ताह में बारिश से शहर के तालाब लबालब भर जाएंगे.

बारिश में तालाबों में जलस्तर की स्थिति

नगर निगम के पूर्व जल प्रभारी बलराम वर्मा की मानें तो यशवंत सागर 22 फीट तक बारिश से भर चुका है, जिसके एक बार दो गेट खोले जा चुके हैं और लगातार बारिश के चलते आगे भी कुछ गेट खोले जाने की संभावना बनी हुई है. फिलहाल, शहर के तालाबों के जलस्तर की बात करें तो सिरपुर तालाब 13 फीट और छोटा शिरपुर 14 फीट तक और छोटी बिलावली में भी काफी मात्रा में पानी भर चुका है, करीब 7 फीट तक निंबोदी तालाब जरूर खाली नजर आ रहा है. कुल मिलाकर तालाबों की स्थिति लगभग फुल होने जैसी है, उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से बिलावली तालाब पूरा भर जाएगा. इंदौर में जितने भी चैनल को समय पूर्व साफ कर दिया गया था, उसका सुखद परिणाम यह है कि तालाबों में पानी की अच्छी आवक हो रही है.

नेताओं की चप्पल उठाते हैं नौकरशाह! ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या जो नेताओं को घुमाए: उमा भारती

बाहरहाल तालाबों के पानी को पीने के उपयोग में नहीं लाया जा सकता है, लेकिन इन तालाबों के जरिए आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर बना रहता है, जिससे नल और हैंड पंप के अलावा बोरिंग जीवित रहते हैं, जिसके चलते गर्मियों में पानी की किल्लत से राहत मिलती है. इंदौर में तालाबों की संख्या और पानी की स्थिति पर एक नजर डालते हैं.

शहर के तालाब

1. यशवंत सागर

2. बड़ी बिलावली

3. छोटी बिलावली

4. बड़ा सिरपुर

5. छोटा सिरपुर

6. पिपलियापाला

7. निंबोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details