मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हादसे में घायल महिदपुर के थाना प्रभारी की इलाज के दौरान हुई मौत - during treatment

हादसे में घायल हुए उज्जैन जिले के महिदपुर स्थित राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. उनकी कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी थी जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए थे.

Station incharge died in accident
थाना प्रभारी की हुई एक्सीडेंट में मौत

By

Published : Aug 7, 2020, 6:24 PM IST

इंदौर। उज्जैन जिले के महिदपुर स्थित राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. थाना प्रभारी चार दिन पहले रक्षाबंधन मनाने पत्नी के साथ इंदौर आए थे, यहां से लौटते समय एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से चपेट में ले लिया था. हादसे में घायल होने पर उन्हें और पत्नी दोनों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक हादसा अरविंदो अस्पताल के आगे इंदौर-उज्जैन हाईवे पर हुआ था. राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली अपनी पत्नी के साथ राऊ रक्षाबंधन मानाने आए थे. कार से लौटते समय अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. घटना के बाद उनकी पत्नी ने इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे बेटे को बुलाया और उन्हें बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे. उनकी तबीयत में काफी सुधार था और वे एक-दो दिन में डिस्चार्ज होने वाले थे, लेकिन रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन वे उन्हें बचा पाने में सफल नहीं हो पाए. फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details