मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, कहा- "ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए"

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के ट्वीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash Vijayvargiya) ने पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

By

Published : Sep 1, 2021, 4:04 PM IST

इंदौर। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash Vijayvargiya) ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट (Tweet) पर पलटवार किया है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. हमें देश के नेतृत्व पर भरोसा है. जिस तरीके से विदेश नीति को हैंडल किया गया है, उससे भारत का मान-सम्मान दुनिया के सामने बड़ा है. पीएम मोदी की विदेश नीति पर शक नहीं किया जा सकता."

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

"देश के गैंग काम कर रही है"

इंदौर में दंगे भड़काने की साजिश रह रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के सवाल पर बोलते हुए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash Vijayvargiya) ने कहा कि "देश के अंदर कुछ गैंग काम कर रही है. जेएनयू, कोलकाता की जाधोपुर यूनिवर्सिटी और हैदराबाद में देश विरोधी गतिविधियां संचालित हो रही है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा है. मोदी के नेतृत्व में इस प्रकार के लोगों को कुचला जाएगा. राज्य सरकार को जवाबदारी लेना चाहिए और ऐसे लोगों को पनपने नहीं देना चाहिए. वोट की राजनीति अपनी जगह है और देशहित अपनी जगह है."

केंद्रीय विमानन मंत्री सिंधिया ने MP सरकार से की विमान ईंधन पर वैट घटाने की मांग

दिग्विजय सिंह ने किया था ट्वीट

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट (Tweet) किया था कि "अब अधिकारिक तौर पर भाजपा (BJP) सरकार ने तालिबान से चर्चा करने की बात स्वीकार कर ली है. जो मैं शुरू से कह रहा था फिर सही निकला. अमेरिका के दबाव में मोदी-शाह सरकार कतर में तालीबान से पूर्व से ही चर्चा कर रही थी. मोदी भक्तों कुछ कहोगे. कौन तालिबान समर्थक है?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details