मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC परीक्षा के दूसरे दिन दस हजार छात्र हुए शामिल - SP Public Service Commission is being conducted

इंदौर में परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षा निर्बाध रूप से आयोजित कराई जाएगी. इंदौर में परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.

The examination will continue till the 26th
26 तारीख तक जारी रहेगी परीक्षा

By

Published : Mar 22, 2021, 10:07 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 आयोजित की जा रही है. परीक्षा के दूसरे दिन भी परीक्षा निर्बाध रूप से आयोजित कराई जाएगी. इंदौर में परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. जिन पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए एक विशेष सेंटर बनाया गया है. कोरोना को देखते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए बनाया गया है विशेष सेंटर

कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित कराई जा रही आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों के लिए एक विशेष केंद्र बनाया गया है. जिसमें डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, साथ ही मेडिकल स्टाफ द्वारा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है. कोरोना संक्रमित परीक्षार्थियों द्वारा दी जाने वाली उत्तर पुस्तिका को भी सेनीटाइज कराने के साथ-साथ विशेष तकनीक के माध्यम से संक्रमण से बचाने की कवायद की जा रही है. वहीं इस परीक्षा केंद्र पर चार परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे.

MPPSC परीक्षा के दूसरे दिन दस हजार छात्र हुए शामिल

10 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

लोक सेवा आयोग के डॉक्टर आर. पंचभाई के अनुसार परीक्षार्थी के दूसरे दिन 10,000 से अधिक छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. यह परीक्षार्थी शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है. जहां छात्रों का टेंपरेचर लिया गया. वहीं हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

26 तारीख तक जारी रहेगी परीक्षा

लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 परीक्षा 26 मार्च तक आयोजित की जा रही है. जिसके लिए प्रदेश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. परीक्षा के दूसरे दिन अब तक परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई शिकायत आयोग तक नहीं पहुंची है. आयोग के अधिकारियों की मानें तो वर्तमान में सुचारू रूप से परीक्षा जारी है, यह परीक्षा इसी तरह से संपन्न कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details