मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट 15 जुलाई को भरेगी उड़ान, यात्रियों के सम्मान के लिए विशेष इंतजाम - इंदौर

इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल घोषित किये जाने के बाद प्रदेश के यात्री 15 जुलाई से सीधे दुबई के लिए उड़ान भर सकेंगे. पहली फ्लाइट से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर व्यापक तैयारियां की गई हैं.

इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट भरेगी उड़ान

By

Published : Jul 6, 2019, 10:01 PM IST

इंदौर। 15 जुलाई को इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी. इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल घोषित किये जाने के बाद प्रदेश के यात्री 15 जुलाई से सीधे दुबई के लिए उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए इंदौर एयरपोर्ट पर व्यापक तैयारियां की गई हैं. साथ ही पहली फ्लाइट से दुबई जाने वाले यात्री को मालवी समारोह पूर्वक पगड़ी पहनाकर रेड कार्पेट से सम्मान के साथ रवाना किया जाएगा.

इंदौर से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट भरेगी उड़ान

⦁ इंदौर से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान एयर इंडिया के विमान से 15 जुलाई को शाम 4:30 बजे शुरू होगी.
⦁ इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों और एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी मौजूद रहेंगे.
⦁ इंदौर एयरपोर्ट पर भव्य समारोह के साथ यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए जाएंगे.
⦁ पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान से जाने वाले यात्रियों को मालवीय पगड़ी पहनाकर रेड कार्पेट सम्मान के बाद दुबई रवाना किया जाएगा.
⦁ फ्लाइट दुबई से लौटकर 17 जुलाई को रात साढ़े 12:00 बजे इंदौर लौटेगी, जो रात में ही इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होगी.
⦁ फ्लाइट में इंदौर से भी दुबई के लिए कार्गो के अंतर्गत सामान बुक किया जा सके, इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं.

इंदौर एयरपोर्ट का होगा विस्तार
⦁ इंदौर एयरपोर्ट से बीते साल 32 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी है, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है.
⦁ ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर तैयार होगा इंदौर में नया घरेलू टर्मिनल
⦁ 475 करोड़ में बनेगा नया डोमेस्टिक टर्मिनल
⦁ 60 लाख यात्रियों के अनुसार बनेगा टर्मिनल
⦁ नए टर्मिनल के साथ बनेंगी मल्टीलेवल पार्किंग, जिसमें 15 पार्किंग होगी.
⦁ 2700 मीटर से 4000 मीटर की होंगी हवाई पट्टी
⦁ मध्यप्रदेश शासन ने इंदौर एयरपोर्ट को सौंपी 20 एकड़ जमीन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details