इंदौर। राज्य सायबर पुलिस ने इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में संचालित होने वाले एक और कॉल सेंटर पर दबिश दी. जहां सायबर पुलिस को बड़ी मात्रा में डाटा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.
इंदौर: फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे के बाद सक्रिय हुआ सायबर सेल, कई जगह दी दबिश - इंदौर
फर्जी कॉल सेंटर के खुलासे के बाद राज्य सायबर पुलिस सक्रिय हो गया है. शहर में कई कॉल सेंटरों पर लगातार दबिश दी जा रही है.
⦁ पिछले दिनों राज्य सायबर पुलिस ने इंदौर के ही विजय नगर क्षेत्र में संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर कार्रवाई करते हुए 80 से अधिक युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया था.
⦁ कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों का डाटा बरामद किया गया है, पुलिस गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को लेकर कॉल सेंटर पहुंची, जहां उनसे पुछताछ की गई.
⦁ गुरूवार को अन्य एक कॉल सेंटर पर सायबर सेल ने छापामार कार्रवाई की, जहां भारी संख्या में सायबर सेल को सीपीयू बरामद हुई.
⦁ इसके साथ ही राज्य सायबर पुलिस लगातार इंदौर शहर के कई कॉल सेंटरों पर लगातार दबिश देकर इनके संचालकों से पूछताछ कर रही है.