मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: दो नाइजीरियन से पूछताछ में जुटी राज्य सायबर सेल - दो नाइजीरियन से पूछताछ में जुटी राज्य सायबर सेल

दिल्ली में दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया था. राज्य साइबर पुलिस दोनों नाइजीरियन से पूछताछ कर रही है. पुलिस को इन दोनों से कई और मामले में सफलता हाथ लग सकती है.

State cyber cell
राज्य सायबर सेल

By

Published : Apr 13, 2021, 9:42 PM IST

इंदौर। राज्य साइबर सेल ने पिछले दिनों दिल्ली में दो नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार किया था. राज्य साइबर पुलिस दोनों नाइजीरियन से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के दौरान कई तरह की जानकारी दोनों नाइजीरियन अधिकारियों को दे रहे हैं. जिन पर आने वाले समय में राज्य सेल की टीम कार्रवाई करेगी. राज्य साइबर सेल ने एक सप्ताह के अंदर दिल्ली से महंगे गिफ्ट के नाम पर ठगी करने वाले दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. एक ने 35 लाख की तो दूसरे ने 65 लाख की ठगी की थी.

35 लाख की ठगी

साइबर सेल दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है ताकि दोनों का आपस में कोई कनेक्शन तो नहीं है, इसका खुलासा हो सके. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल में पुलिस को फ्रॉड के 10 तरीके मिले हैं, जिनके हिसाब से वे लोगों को जाल में फंसाते हैं 2 दिन पहले साइबर सेल ने दिल्ली के बुराड़ी से विज्डन नामक नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. उसने महंगे गिफ्ट के नाम पर इंदौर की महिला से 35 लाख की ठगी की थी. सोमवार को सेल की टीम ने फिर दिल्ली से एक और नाइजीरियन संडे को गिरफ्तार किया था. उसने मर्चेंट नेवी के कैप्टन से 65 लाख की ठगी की है.

आजादी के 74 साल बाद भी 'एक बूंद' पानी है इनकी प्यास!

10 तरीकों की स्क्रिप्ट जब्त

एसपी जितेन सिंह ने बताया कि दोनों को कल रात आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई, ताकि पता लगाया जा सके, कि दोनों का कोई कनेक्शन तो नहीं है दोनों ने एक ही तरह का अपराध क्या है दूसरे आरोपी संडे के मोबाइल की जांच में पुलिस को कई जानकारी मिली है. उसके मोबाइल में फ्रॉड के 10 तरीकों की स्क्रिप्ट मिली है. शादी के नाम पर कैसे ठगी की जाती है. पाउंट के नाम पर किस तरह के लोगों को फंसाया जाए. आरबीआई के नाम पर किसे मेल किया जाए इस तरह की स्क्रिप्ट मिली है जिसका उपयोग शिकार बनाने के लिए करते हैं.

पुलिस से बचने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप

जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि पुलिस से बचने के लिए नाइजिरियनों ने एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बना रखा था. पुलिस के आने और किसी के पकड़े जाने की जानकारी तुरंत व्हाट्सअप ग्रुप में एक दूसरे को पहुंचा देते हैं ताकि वह बचकर भाग सके. वहीं अभी तक जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि नाइजीरियन के वीजा की अवधि खत्म हो गई थी लेकिन फिर भी वह अवैध रूप से भारत में रह रहे थे वहीं इस पूरे मामले की जानकारी भी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है, आने वाले समय में अन्य विभाग भी इस पूरे मामले में इन दोनों से पूछताछ कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details