कलेक्टर के आदेश के बाद सौ फीसदी कर्मचारियों के साथ शुरू हुआ देवी अहिल्या विश्वविद्यालय - इंदौर कलेक्टर
इंदौर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि, समस्त शासकीय कार्यालयों में सौ फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है, जिसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम में जुट गया है.
इंदौर। कलेक्टर के आदेश के बाद जिले के तमाम सरकारी कार्यालय सौ फीसदी स्टाफ के साथ संचालित होने शुरू हो गए हैं. कोरोना संकट के बीच अब सरकारी कार्यालयों में कार्मचारियों की उपस्थिति सौ फीसदी रहेगी. इससे पहले लॉकडाउन- 3 के बाद कुछ शासकीय कार्यालय को 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी गई थी. वहीं अब केलेक्टर ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें समस्त शासकीय कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है.