इंदौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इंदौर के विभिन्न श्मशान घाटों में अब टोकन सिस्टम चालू हो गया है. यदि किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उस व्यक्ति को सबसे पहले इंदौर के श्मशान में जगह की बात करनी होती है और उसके बाद दिए हुए समय पर लाश को दाह संस्कार के लिए लाना होगा. इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ईटीवी भारत ने इंदौर के विभिन्न मुक्तिधाम का दौरा किया. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई वह काफी डरावने वाली है.
इंदौर के श्मशान घाटों में टोकन सिस्टम शुरु पंचकुइया मुक्तिधाम
इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम की बात करें तो यहां पर आज सुबह से देर शाम तक कई शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जिसके कारण यहां पर जिस भी व्यक्ति की मौत हो रही है उसको श्मशान घाट में जलाने के लिए भी जगह की व्यवस्था प्रबंधक को करनी पड़ रही है. अब प्रबंधक ने जिस तरह से एक के बाद एक श्मशान घाट में शवों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसको देखते हुए अब प्रबंधक ने टोकन सिस्टम शुरू कर दिया है और सबसे पहले परिजनों को श्मशान घाट में संपर्क करना होगा और उसके बाद प्रबंधक द्वारा दिए गए समय के अनुसार आकर दाह संस्कार करना होगा.
कांग्रेस का ऑक्सीजन के लिए 'सत्य- आग्रह'- जीतू पटवारी
विभिन्न मुक्तिधाम पर बनी यह स्थिति
इंदौर के विभिन्न श्मशान घाट में आज स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जिस तरह से इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के साथ ही नॉर्मल मरीजों की मौत हो रही है. उसे निश्चित तौर पर इंदौर के श्मशान घाटों में जगह की कमी निर्मित हो गई है. वहीं कई जगह पर तो मुक्तिधाम प्रबंधक ने कई तरह की व्यवस्था की है. कई जगह पर अलग से व्यवस्था करते हुए दाह संस्कार किया जा रहा है, इसी के साथ इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम की बात करें तो इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम पर अल सुबह से शाम तक कोविड-19 के साथ ही नॉर्मल मौत के मरीजों अल सुबह से शाम अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
टोकन सिस्टम
इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम में एक नया टोकन शुरू कर दिया है. पंचकुइया मुक्तिधाम में आज से टोकन पद्धति शुरू कर दी गई है और यह सब इसलिए प्रबंधक को करना पड़ा, क्योंकि जिस तरह से इंदौर के पंचकुइया मुक्तिधाम में लाशों का अंबार बड़ा है. उसको देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गई है. आज सुबह परिजन उन्हें दाह संस्कार के लिए 9:00 बजे पंचकुइया मुक्तिधाम पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि आपने नंबर शाम 4:00 बजे आएगा आज शाम 4:00 बजे से कराएं जिस तरह से स्थिति निर्मित हुई है उसको देखते हुए अब अनुमान लगाया जा सकता है, कि इंदौर में किस तरह से कोरोना के साथ ही अन्य तरह की बीमारियों से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
फिलहाल जिस तरह से इंदौर में स्थिति निर्मित हुई है अब उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रशासन जिस तरह से पूरी प्रशासनिक लॉबी फेल हुई है उसको देखते हुए अब सरकार किस तरह के निर्णय इंदौर को लेकर लेती है यदि आने वाले समय में सरकार ने इंदौर को लेकर किसी तरह का कोई उचित कदम नहीं उठाए तो परिणाम और भी डरावने हो सकते हैं.