मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक, कई मामलों की हुई समीक्षा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक की आयोजित की गई. जिसमें कई मामलों को लेकर समीक्षा की गई. विश्वविद्यालय ने स्टैंडिंग कमेटी में संबंधित मामलों पर चर्चा की गई.

Standing committee meeting at Devi Ahilya University
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक

By

Published : Jun 15, 2020, 5:53 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में सोमवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन्स की बैठक आयोजित की गई. विश्वविद्यालय की नवनिर्मित स्टैंडिंग कमेटी की यह पहली बैठक थी. इस दौरान विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें पीएचडी की थीसिस और विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों को दी जाने वाली संबद्धता को लेकर चर्चा की.

दरअसल, लॉकडाउन में विश्वविद्यालय ने नवीनतम महाविद्यालयों को संबद्धता जारी नहीं की थी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में विश्वविद्यालय ने स्टैंडिंग कमेटी में संबंधित मामलों पर चर्चा की. वहीं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई. प्रशासनिक संकुल में आयोजित बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त विभागों के डीन बैठक में मौजूद रहे. वहीं अपने-अपने विभागों की समस्याओं और अन्य फैसलों पर अधिकारियों को अवगत कराया गया.

स्टैंडिंग कमेटी में B.Ed महाविद्यालय की संबद्धता को लेकर भी चर्चा की गई. जिसमें कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन को पत्र लिखे जाने पर चर्चा की गई. विश्वविद्यालय ने एनसीटी की मान्यता नहीं होने की पर B.Ed के करीब 8 महाविद्यालयों को मान्यता जारी नहीं करने का फैसला लिया गया है. अब पूरे मामले में कुलपति ने राज्य शासन को इस बारे में पत्र भी लिखा जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details