मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SSP रूचिवर्धन मिश्र ने सर्टिफिकेट देकर किया ट्रैफिक पुलिस का सम्मान, अच्छा काम करने के लिए किया प्रेरित - इंदौर न्यूज

एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने ट्रैफिक विभाग के जवानों का सम्मान किया. रोड सेफ्टी में ऑवार्ड ऑफ एक्सीलेंस ऑवार्ड मिलने के बाद रूचिवर्धन मिश्र का कहना है कि स्वच्छता की तरह ही यातायात व्यवस्था में भी शहर को नंबर वन बनाना है.

ट्रैफिक पुलिस का सम्मान

By

Published : Aug 28, 2019, 6:03 PM IST

इंदौर। रोड सेफ्टी में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस और स्मार्ट ट्रैफिक पुलिसिंग का ऑवार्ड मिलने के बाद एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने ट्रैफिक विभाग के जवानों का सम्मान किया. पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित में कार्यक्रम में रूचि वर्धन ट्रैफिक विभाग के जवानों को सर्टिफिकेट देकर अच्छा काम करने लिए प्रेरित किया.

ट्रैफिक पुलिस का सम्मान


एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ने प्रोत्साहित और अपने काम के प्रति ऊर्जावान बनाये रहने के उद्देश्य सभी के सम्मानित किया गया है. रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि ट्रैफिक के मेहनत के कारण ही यह ऑवर्ड मिला है. इसका साथ ही उन्होंने कहना है, कि इस अवार्ड के बाद ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.


रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि इंदौर जिस तरह से स्वच्छता में नंबर वन है, उसी तरह शहर को यातायात व्यवस्था में भी नंबर वन बनाने की कोशिश पुरजोर तरीके से की जा रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details