इंदौर। Prime Minister Narendra Modi के आह्वान पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर महा वैक्सीनेशन अभियान का शुरूवात होगी. वहीं इंदौर में योग दिवस के 1 दिन पूर्व यानी रविवार को शहर के जंजीर वाला चौराहा के समीप वर्चुअल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक गुरु और Art of Living Foundation के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने शहरवासियों को ऑनलाइन योग करवाया. करीब 1 घंटे के इस कार्यक्रम में हजारों लोग यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यमों से जुड़े.
श्री श्री रविशंकर ने दिए Happiness के मंत्र
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि योग को लोकप्रिय बनाने के लिए यह विशेष आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि मैंने शहर को योग करवाने के लिए श्री श्री रविशंकर से अनुरोध किया था. अनुरोध पर श्री श्री रविशंकर ने ऑनलाइन माध्यम से इंदौर के साथ जुड़ें और शहरवासियों को उन्होंने योग करवाया. श्री श्री रविशंकर ने इंदौर की जनता को योग के बारे में बताया और लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान भी किया. इस दौरान उन्होंने इंदौर की जनता को हैप्पीनेस का मंत्र भी दिया.
- वर्चुअल माध्यम से जुड़े श्री श्री रविशंकर
- यूट्यूब, फेसबुक और अन्य माध्यमों पर जुड़े हजारों लोग
- विश्व योग दिवस के पहले हुआ विशेष आयोजन