इंदौर। शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए नगर निगम ने भी अपनी चालानी कार्रवाई तेज कर दी है. इंदौर नगर निगम ने चालानी कार्रवाई करते हुए 1,142 लोगों के विरुद्ध स्पॉट फाइन की कार्रवाई कर उन से राशि वसूली गई, कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शहर के व्यस्ततम बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में देर रात तक नगर निगम का यह अभियान जारी रहा.
इंदौर में कुछ दिनों पहले हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की मीटिंग में तय किया गया था कि मास्क न लगाने वाले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए, ताकि शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को रोका जा सके, लेकिन इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में भीड़ भाड़ लगातार देखी जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने अपनी चालानी कार्रवाई को तेज कर दिया है. नगर निगम ने सोमवार को चालानी कार्रवाई करते हुए 1142 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की.