इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिस कारण उसको गंभीर चोट आ गई. इसी दौरान सीएसपी वहां से जाते हुए नजर आए. उन्होंने घायल को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.
युवक की हालत गंभीर
पोलो ग्राउंड स्थित मेन रोड पर नाबालिग साइकिल सवार युवक को लापरवाही बस चालक ने रौंद दिया. हादसे के दौरान वहां से सीएसपी गुजर रहे थे. सीएसपी निहित उपाध्याय ने तुरंत उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.