मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस चालक ने साइकिल सवार युवक को मारी टक्कर, रास्ते से गुजर रहे सीएसपी ने पहुंचाया अस्पताल - इंदौर में सड़क दुर्घटना

इंदौर में शनिवार को तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. इस दौरान मौके से गुजर रहे सीएसपी ने तत्काल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

accident in indore
एक्सिडेंट

By

Published : Jul 17, 2021, 8:19 PM IST

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिस कारण उसको गंभीर चोट आ गई. इसी दौरान सीएसपी वहां से जाते हुए नजर आए. उन्होंने घायल को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.

युवक की हालत गंभीर
पोलो ग्राउंड स्थित मेन रोड पर नाबालिग साइकिल सवार युवक को लापरवाही बस चालक ने रौंद दिया. हादसे के दौरान वहां से सीएसपी गुजर रहे थे. सीएसपी निहित उपाध्याय ने तुरंत उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

सड़क दुर्घटना के बाद जमकर फाइटिंग, ऐसा था नजारा

बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार एक्सीडेंट के मामलों में इजाफा हुआ है. बढ़ते एक्सीडेंट को रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाती आई है, लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details