इंदौर में लगातार सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है. लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी इतनी तेज थी कि पहले दो अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके बाद तेज रफ्तार कार वहां पर मौजूद एक पेड़ से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं कार में बैठे ड्राइवर को भी मामूली चोटें आई हैं. जिसे प्रारंभिक तौर पर उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक युवक गंभीर रूप से घायल - सड़क हादसे
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी
बता दें कि, इसके पहले भी इस तरह की वारदातें सामने आ चुकी हैं. वहीं घटना सामने आने के बाद वहां पर काफी संख्या में रहवासी इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन सूचना मिलने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
Last Updated : Jan 27, 2020, 7:33 PM IST