मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी वेव से बच्चों को बचाने के लिए स्पेशल वार्ड तैयार

कोरोना की तीसरी वेव को लेकर सरकार लगातार तैयारी कर रही हैं. बच्चों के इलाज के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं, जबकि 200 बेड का सेंटर बनाया जा रहा हैं.

special-ward-ready-to-save-children-from-third-wave-of-corona
स्पेशल वार्ड तैयार

By

Published : May 28, 2021, 9:00 PM IST

इंदौर।कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लगातार राहत मिलती दिख रही हैं. हालांकि, विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद तीसरी लहर को लेकर भी प्रदेश सरकार खास तौर पर तैयारी कर रही हैं.

200 बेड का सेंटर बनाया जा रहा

नगर शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर सरकार लगातार तैयारी कर रही हैं. जिस तरह इस लहर में बच्चों में संक्रमण का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. इसको देखते हुए चाचा नेहरू अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. वहीं राधा स्वामी भवन स्थित कोविड सेंटर में 200 बेड का सेंटर बनाया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी एक बड़ी चुनौती हैं. इसलिए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं.

तीसरी वेव को लेकर सरकार तैयार

मुरैना में मेडिकल स्टाफ की कमी, कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है घातक- कांग्रेस विधायक


कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण में कमी आई हैं. गुरुवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 57 मरीज पॉजिटिव आए. यह राहत की बात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details