इंदौर। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार रोकने के लिए पूरे देश में ट्रेन-बस सबकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है, पहली बार ऐसा हुआ है कि देश भर में सभी ट्रेनों को एक साथ बंद किया गया है. सभी तरह के परिवहन सेवाएं भी बंद हैं. वर्तमान में देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन रहेगा.
5000 बोरी सामग्री लेकर इंदौर पहुंची खाद्य स्पेशल ट्रेन - मालगाड़ी
इंदौर में एक ट्रेन खाद्य सामग्री लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंची है. लॉकडाउन के चलते विशेष मालवाहक ट्रेन के जरिए खाद्य सामग्री का परिवहन किया जा रहा है. इंदौर से इस खाद्य सामग्री को अन्य जगहों पर ट्रकों के जरिए पहुंचाया जाएगा.
लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए सरकार विशेष माल गाड़ियों का संचालन कर रही है. इन माल गाड़ियों से विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न सामग्री भेजी जा रही है. इंदौर में भी विशेष मालगाड़ी से खाद्य सामग्री पहुंची, जिसे ट्रकों के माध्यम से अलग-अलग जगह पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के मुताबिक विभिन्न जगह विशेष माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति की जा रही है. बालाघाट से इंदौर तक एक माल गाड़ी चलाई गई, जिसमें खाद्यान्न सामग्री भरकर लाई गई. इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से विभिन्न ट्रकों के माध्यम से लाई गई सामग्री को अलग-अलग जगह भेजने का काम किया जा रहा है.