मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए चलाई जाएगी विशेष पर्यटक और धार्मिक ट्रेन - इंदौर स्टेशन

इंदौर में आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. यह ट्रेन इंदौर से रवाना होगी. भारत दर्शन के नाम से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

Special tourist and religious train will be run for passengers
इंदौर स्टेशन

By

Published : Jan 21, 2021, 1:42 PM IST

इंदौर।आईआरसीटीसी द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाता है. एक बार फिर कोरोना महामारी के बाद आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन अलग-अलग विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. जिसमें दो ज्योतिर्लिंग दर्शन और एक राम पथ यात्रा ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.

रामपथ यात्रा के लिए विशेष ट्रेन

आईआरसीटीसी द्वारा राम पदयात्रा के लिए 7 दिन की विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन इंदौर से रवाना होगी. भारत दर्शन के नाम से इस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या चित्रकूट सहित राम पथ के दर्शन कराएगी. ट्रेन में लगभग 600 सीटें रखी गई है. जिनमें से वर्तमान में 300 सीटें बुक हो चुकी है. यात्री अपनी सुविधा अनुसार आईआरसीटीसी के पैकेज पर टिकट बुक करा सकते हैं.

पर्यटकों के लिए चलाई जाएगी नमामि गंगे ट्रेन

आईआरसीटीसी द्वारा पर्यटकों के लिए विशेष पर्यटन ट्रेन नमामि गंगे यात्रा चलाई जाएगी. यह पिलग्रिम ट्रेन होगी, जिसमें स्लीपर कोच और एसी कोच शामिल होंगे. इस ट्रेन में 5 स्लीपर कोच और 5 थर्ड एसी कोच रहेंगे. स्लीपर श्रेणी का शुल्क 9450रुपए और थर्ड एसी का शुल्क 15750रुपए निर्धारित किया गया है. मध्य प्रदेश के यात्री रतलाम, उज्जैन, सीहोर, विदिशा से इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा 10 दिनों की होगी जो वाराणसी-गया-कोलकाता और पुरी में यात्रियों को भ्रमण कराएगी.

5 ज्योतिर्लिंग की यात्रा कराने के लिए भी चलेगी विशेष ट्रेन

आईआरसीटीसी द्वारा दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए भी विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 14 फरवरी को राजकोट से शुरू होगी. यह ट्रेन भी पिलग्रिम ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी, जिसमें पांच स्लीपर और पांच थर्ड एसी कोच शामिल रहेंगे. इस ट्रेन में मध्य प्रदेश के यात्री रतलाम-उज्जैन-सुजालपुर-सीहोर-होशंगाबाद व इटारसी स्टेशनों से शामिल हो सकेंगे. यह यात्रा 12 दिनों की होगी. जिसमें नाशिक-औरंगाबाद-परली-रामेश्वरम मदुरई व कन्याकुमारी के दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इसमें स्लीपर कोच के लिए 11340रुपए और थर्ड एसी के लिए 18900रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है.

आईआरसीटीसी द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा. साथ ही ट्रेनों में विशेष मेडिकल व्यवस्थाएं भी यात्रियों के लिए रखी जाएगी. यात्रियों को यात्रा करने के दौरान अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना होगा. साथ ही आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधित विशेष इंतजाम यात्रा के दौरान किए जाएंगे. आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों का 400000रुपए का दुर्घटना बीमा भी होगा. यह बीमा यात्रियों द्वारा लिए जा रहे टिकट शुल्क में शामिल रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details