मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदेशी जमीं पर पहला शतक लगाकर अमर हो गये कैप्टन, मरकर भी हर जेहन में हैं जिंदा - होल्कर स्टेट

कैप्टन मुश्ताक अली भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हर जेहन में वह जिंदा हैं. क्रिकेट की पिच पर जब वह बैटिंग करते थे, तब सितारे भी जमीं पर जमा हो जाते थे क्योंकि उन्हें रफ्तार का शौक था, लिहाजा वह हमेशा ही तूफानी पारी खेलते थे. फिर चाहे टेस्ट हो या टी-20. यही वजह है कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में उनके प्रसंशक मौजूद हैं और उनका नाम बड़े ही अदब से लिया जाता है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 3, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 5:29 PM IST

इंदौर। विदेशी जमीं पर हिंदुस्तान की ओर से शतक लगाने वाले कैप्टन मुश्ताक अली जब क्रिकेट की पिच पर बैटिंग करने पहुंचते थे, तब सितारे भी जमीं पर जमा हो जाते थे, भारत की ओर से टेस्ट मैच में पहला शतक लगाकर क्रिकेट की दुनिया में अमर होने वाले कैप्टन सैयद मुश्ताक अली आज भी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं, जोकि टी-20 की तरह ही टेस्ट मैच में भी बल्लेबाजी करते थे. 17 दिसंबर 1914 को इंदौर में जन्मे मुश्ताक को कर्नल सीके नायडू ने पहली बार हैदराबाद में क्रिकेट खेलने का मौका दिया था.

कैप्टन मुश्ताक अली की कहानी

टेस्ट सीरीज के बल्लेबाज कैप्टन मुश्ताक अली रनों की रफ्तार के लिए जाने जाते थे क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से खेलने की उनकी आदत थी और वे कई बार कहा करते थे कि वह तेज रफ्तार के लिए क्रिकेट खेलते हैं. इंदौर में आज भी उनका परिवार रहता है, उनकी तीसरी पीढ़ी भी क्रिकेट में अपना योगदान दे रही है. उनके बाद उनके बेटे गुलरेज अली ने क्रिकेट में अपना योगदान दिया और अब उनके पोते अब्बास अली खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. मुश्ताक अली मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्लेटिनम क्लब में आते हैं, जिन्होंने 226 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, उनके सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कैप्टन मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टी-20 मैचों की घरेलू श्रंखला शुरू की है. 1964 में कैप्टन मुश्ताक अली को पद्मश्री से नवाजा गया था.

एक समय ऐसा भी आया था, जब ऑस्ट्रेलियन सर्विसेज के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट मैच में कैप्टन को शामिल नहीं किया गया था, जिसके चलते उनके फैन्स भड़क गए थे और नो मुश्ताक नो टेस्ट के नारे लगाए थे, जिसके चलते चयनकर्ताओं को मुश्ताक अली को भारतीय टीम में शामिल करना पड़ा था. 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में कुल 612 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं, उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, जिसे फिरंगियों पर हिंदुस्तान की पहली टेस्ट फतह के रूप में भी जाना जाता है. इस समय विश्व कप के लिए क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं, ऐसे में क्रिकेट के दीवाने भारतीय खिलाड़ियों से मुश्ताक अली जैसे खेल की उम्मीद जता रहे हैं.

मुश्ताक अली भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, पर वह आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं क्योंकि जब संसाधनों का घोर अभाव था, तब भी उन्होंने अपने हुनर के बलबूते क्रिकेट की दुनिया में हिंदुस्तान का झंडा बुलंद किया था.

Last Updated : Jun 3, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details