इंदौर। देशभर में सीएए और एनआरसी लागू करने के विरोध में कुछ संगठनों के द्वारा बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. भारत बंद को देखते हुए इंदौर में सुरक्षा के खास इंतज़ाम किये गए हैं. इंदौर के राजवाड़ा को सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग जोन में बांटकर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
भारत बंद को लेकर इंदौर में खास सुरक्षा व्यवस्था, राजवाड़ा को किया गया नो व्हीकल जोन - Security System
देश में कुछ संगठनों के द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद का आह्वान किए जाने के बाद, इंदौर पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर सक्रिय हो गया है.
वहीं राजवाड़ा और उसके आसपास के इलाके को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. भारत बंद के चलते पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है. इंदौर के कलेक्टर के द्वारा शहर में धारा-144 लागू की गई है. जिस का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. वहीं संवेदनशील इलाकों पर ऊंची इमारतों और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है
बता दें, देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध में किये जा रहा है प्रदर्शनों में कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. इंदौर में भी चल रहे प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसी दिग्विजय सिंह आने वाले दिनों में इसमें शामिल होने इंदौर पहुंचेंगे.