मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV की EMRC विभाग में तैयार किए जा रहे विशेष लेक्चर, छात्रों को होगा फायदा - Higher Education Department MP

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ईएमआरसी विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विशेष प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं. इन विशेष लेक्चरों को रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा.

Preparation of special lecture in DAVV
DAVV में विशेष लेक्चर की तैयारी

By

Published : Oct 3, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 10:48 AM IST

इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई किए जाने की तैयारी की है. जिसमें आकाशवाणी और विभिन्न माध्यमों से छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ईएमआरसी विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विशेष प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं. इन विशेष लेक्चरों को रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा.

DAVV में विशेष लेक्चर की तैयारी

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ईएमआरसी विभाग के स्टूडियो में इंजनों कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न यूनिट के लेक्चर को रिकॉर्ड करने का काम किया जा रहा है. ये रिकॉर्डिंग ऑडियो और वीडियो दोनों ही रूप में तैयार की जा रही हैं.

बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने के लिए डाटा उपलब्ध कराने की बात कही गई थी. जिनमें विभिन्न विश्वविद्यालय को इस तरह के प्रोग्राम तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जिनमें देवी अहिल्या विश्व विद्यालय को कला एवं वाणिज्य संकाय के लेक्चर तैयार करने का दायित्व सौंपा गया था.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने कला एवं वाणिज्य संकाय के लेक्चर ईएमआरसी विभाग में बने स्टूडियो में तैयार किए जा रहे हैं. यह लेक्चर जल्द ही विभिन्न विश्वविद्यालयों को दिए जाएंगे, जिसे छात्रों को उपलब्ध कराया जा सके, साथ ही इनका प्रसारण भी रेडियो और शासन की वेबसाइट पर किया जाएगा.

Last Updated : Oct 3, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details