इंदौर। उच्च शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी को देखते हुए 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई किए जाने की तैयारी की है. जिसमें आकाशवाणी और विभिन्न माध्यमों से छात्रों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ईएमआरसी विभाग में ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर विशेष प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं. इन विशेष लेक्चरों को रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाएगा.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ईएमआरसी विभाग के स्टूडियो में इंजनों कला एवं वाणिज्य संकाय के विभिन्न यूनिट के लेक्चर को रिकॉर्ड करने का काम किया जा रहा है. ये रिकॉर्डिंग ऑडियो और वीडियो दोनों ही रूप में तैयार की जा रही हैं.