इंदौर।Devi Ahilya University ने वर्ष 2021-22 के नवीनतम शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रवेश प्रक्रिया CET (Common Entrance Test) के माध्यम से आयोजित की जाएगी. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहली बार यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से आयोजित की जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा के पूर्व सॉफ्टवेयर और प्रश्न पत्र को लेकर टेस्टिंग कर रही है, ताकि परीक्षा आयोजन के समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
सीईटी परीक्षा के लिए बनाए जा रहे हैं परीक्षा केंद्र
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा की तैयारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कर रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के अनुसार परीक्षा के लिए आने वाले आवेदनों के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर निर्णय लिया जाएगा. पूर्व में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों को यथावत रखा गया है. परीक्षा केंद्रों का फैसला आवेदन के आधार पर लिया जाएगा.