इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाए किए जा रहे हैं. कहीं हिटर लगाया जा रहा है, तो कहीं बल्ब के माध्यम से पशु-पक्षियों और जानवरों को ठंड से बचाया जा रहा है.
सांपों के लिए विशेष व्यवस्था
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में समर मैनेजमेंट के तहत जानवरों को ठंड से बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं, खास तौर पर सांपों को ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की गई है.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बने स्नेक हाउस में रहने वाले सांपों को ठंड से बचाने के लिए कई तरह के कदम उठाए जाते हैं ताकि ठंड से किसी भी तरह की समस्या जानवरों को न हो और उनकी सेहत पर इसका प्रभाव न पड़े. डॉक्टर उत्तम यादव के अनुसार सांप एक ऐसा जीव है, जो स्वयं के शरीर का तापमान एडजेस्ट नहीं कर सकता है, ऐसे में उनके शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है, जिसके तहत उनके पिंजरे में ब्लोअर व हिट के लिए अलग व्यवस्था की जाती है.
पक्षियों के पिंजरे को किया गया कवर
पक्षी व जानवरों को ठंड से बचाने के लिए उनके पिंजरों के आसपास बैठने की व्यवस्था की गई है, ताकि ठंडी हवाएं या ठंड सीधे जानवरों तक न पहुंचे और उन्हें ठंड से बचाया जा सके, साथ ही जानवरों के बारे में जमीन पर लकड़ी के पटिया बिछाने का भी काम किया जा रहा है, ताकि फर्श पर ठंड लगने से जानवरों को किसी भी तरह की समस्या न हो, और उनके शरीर में गर्मी की स्थितियां बनी रहें.