मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पक्षी विहार में खास इंतेजाम, गर्मी से बचाने के लिए पक्षियों को दिये जा रहे रसीले फल - इंदौर में गर्मी से पक्षियों का बचाव

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एक विशेष पक्षी विहार बनाया गया है. जहां गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए उनकी खास देखभाल की जा रही है. उन्हें खाने में पानी की अधिक मात्रा वाले फल दिये जा रहे हैं. साथ ही स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव हो रहा है. (Special arrangement in bird sanctuary of Indore)

birds food change due to summer in indore
पक्षी विहार इंदौर

By

Published : Mar 27, 2022, 2:06 PM IST

इंदौर। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है. भीषण गर्मी इंसानों के साथ पक्षियों के लिए भी परेशानी की वजह बनती है. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 40 से ज्यादा प्रजातियों के 400 से अधिक भारतीय और विदेशी पक्षियों का एक विशेष पक्षी विहार बनाया गया है. जहां पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए प्रबंधन विशेष इंतजाम कर रहा है. खाने में रसीले फल दिये जा रहे हैं, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.

पक्षी विहार में पक्षियों के किये विशेष इंतेजाम

स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव: मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी ने रौद्र रूप ​दिखाना शुरू कर दिया है. प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) के पक्षी विहार में पक्षियों के लिए प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है. यहां के वातावरण में नमी बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर के माध्यम से दिन में करीब 3 बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही पक्षियों के लिए विशेष डाइट का इंतेजाम भी किया गया है.

स्प्रिंकलर से हो रहा पानी का छिड़काव

गोवर्धन प्रोजेक्ट शुरू करेगी शिवराज सरकार, शहरों में खरीदा जाएगा गाय का गोबर

खाने में दिए जा रहे रसीले फल:कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि इंसानों की तरह पशु पक्षियों को भी गर्मी लगती है. इसे देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है. पक्षियों को खाने में ऐसे फल दिये जा रहे हैं जिसमें पानी की अधिक मात्रा हो. इसमें तरबूज, ककड़ी, अंगूर, खरबूज, अनार जैसे फल शामिल हैं, ताकि उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके और गर्मी की वजह से पक्षियों का मौत न हो.

(Special arrangement in bird sanctuary of Indore)

ABOUT THE AUTHOR

...view details