इंदौर। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है. भीषण गर्मी इंसानों के साथ पक्षियों के लिए भी परेशानी की वजह बनती है. इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में 40 से ज्यादा प्रजातियों के 400 से अधिक भारतीय और विदेशी पक्षियों का एक विशेष पक्षी विहार बनाया गया है. जहां पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए प्रबंधन विशेष इंतजाम कर रहा है. खाने में रसीले फल दिये जा रहे हैं, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.
स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव: मार्च के अंतिम सप्ताह में ही गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) के पक्षी विहार में पक्षियों के लिए प्रबंधन ने खास व्यवस्था की है. यहां के वातावरण में नमी बनाए रखने के लिए स्प्रिंकलर के माध्यम से दिन में करीब 3 बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही पक्षियों के लिए विशेष डाइट का इंतेजाम भी किया गया है.