इंदौर।महू रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब महू से इंदौर आ रही डेमो ट्रेन में अचानक चिंगारी उठती देख अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेन को रुकवाकर यात्रियों को बाहर निकाला. करीब 15 से 20 मिनट बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
महू रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, ट्रेन के इंजन के पहिए जाम होने से निकली चिंगारी - महू से इंदौर
महू से इंदौर आ रही डेमो ट्रेन में अचानक चिंगारी उठती देख अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत ट्रेन को रुकवाकर यात्रियों को बाहर निकाला.
महू रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा
रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहिए के ब्रेक चिपकने से पटरियों के बीच घर्षण होने लगा, जिसके कारण पहिए और पटरी के बीच चिंगारी उठने लगी. चिंगारी और धुआं देख तत्काल रेलवे कर्मचारियों ने कोच के नीचे से आग को बुझाया. करीब 15 से 20 मिनट बाद ट्रेन को इंदौर की ओर रवाना किया गया.
Last Updated : Jan 21, 2020, 4:15 PM IST