इंदौर। पाकिस्तान से आई गीता को उसके घर पहुंचाने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है और इसी कड़ी में एसपी सूरज वर्मा ने गीता से मुलाकात की और उसे विभिन्न जगह के फोटो और वीडियो दिखाए. फिलहाल आने वाले समय में देखा जाएगा कि किस तरह से इंदौर पुलिस गीता को उसके घर पहुंचाती है.
एसपी सूरज वर्मा ने पाकिस्तान से आई गीता से मुलाकात की और उसे विभिन्न जगहों के फोटो और वीडियो दिखाए. वहीं गीता को विभिन्न राज्यों के पकवानों के फोटो भी दिखाए हैं. वहीं गीता दक्षिण स्टाइल से चावल खाती हैं.
वहीं इसके पैर में काला धागा बंधा है. गीता ने एसपी को बताया कि उसके पिता पूजा के समय धोती और लुंगी पहनते हैं, फिलहाल गीता को विभिन्न जगह के फोटो और वीडियो दिखाए गए हैं. अब अगले क्रम में गीता को वीडियो कॉल से अलग-अलग जगह के लोगों से गीता की बात भी करवाई जाएगी.
गीता ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के आसपास एक छोटा रेलवे स्टेशन है, गांव में देवी जी का मंदिर है, जिसके पास नदी या तालाब है, मंदिर पहाड़ के ऊपर नहीं है. गीता ये भी बताती हैं कि उसके घर के आस-पास एक मेटरनेटी होम है. गीता के परिवार वाले धान की खेती करते हैं, गीता ने ये भी बताया कि वो भाप वाले इंजन की रेलगाड़ी में घर से गलती से बैठ गई थी और ट्रेन में बाद में डीजल इंजन लगा था. इसके बाद ट्रेन बदलने से वो पाकिस्तान पहुंच गई.