इंदौर।ईटीवी भारत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुहिम चला रहा है. इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए इंदौर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एसपी अवधेश गोस्वामी ने छात्रों को कई तरह के टिप्स दिए. साथ ही उन्होंने छात्रों के माता-पिता को लेकर भी अपने टिप्स दिए हैं. एसपी अवधेश गोस्वामी ने अपने अनुभव भी ईटीवी भारत के साथ साझा किए हैं.
एसपी ने दिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को टिप्स
एसपी ने ईटीवी भारत द्वारा चलाए जा रही मुहिम 'परीक्षा की पाठशाला' और 'इम्तिहान का पूरा ज्ञान' की सराहना की है और कहा है कि ये एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है. वहीं उन्होंने टिप्स देते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं के जो छात्र परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. वह पहले तो पूरी लगन से अपनी तैयारी करें, जो मेहनत करता है उसे फल भी मिलता है. वहीं उन्होंने कहा कि जितनी 10वीं और 12वीं के छात्र एग्जाम की तैयारी करते हैं, उससे कहीं अधिक उनके माता-पिता भी छात्र-छात्राओं पर प्रेशर डालते हैं. जिसके कारण कई बार बच्चों से गलती भी हो जाती है. माता-पिता अपने बच्चे की काबिलियत को समझें और उसकी उस तरह से तैयारी करवाएं.