इंदौर।कोरोना से मुकाबला समाज का हर वर्ग कर रहा है. लेकिन अगर पुलिस की बात करें तो कई पुलिसकर्मी लॉकडाउन और बीमारी को देखते हुए घर भी नहीं जा पा रहे हैं और अगर जा भी रहे हैं तो घर से बाहर से ही अपनों को देखकर लौट रहे हैं. ऐसी ही कुछ पुलिसकर्मियों की फोटो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और उन तस्वीरों की जमकर तारीफ भी हो रही है.
चाहकर भी घर के अंदर नहीं जा सकते
ऐसी ही एक फोटो इंदौर के व्हाट्सअप ग्रुप पर जमकर वायरल हो रही है. वो तस्वीर तुकोगंज थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास की है. निर्मल श्रीवास सुबह से देर रात तक थाने पर डटे रहते हैं और सख्त तरीके से क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन करवा रहे है लेकिन जब वो अपने घर जाते हैं तो कोरोना जैसे महामारी को देखते हुए घर के बाहर ही रुक जाते हैं और परिवार से बात कर लौट जाते हैं.