इंदौर। वीडी शर्मा के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन की कवायद तेज हो गयी है, साथ ही सबकी नजरें पीसीसी चीफ पर टिकी है, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जब उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से बात की गयी तो उन्होंने एक बार फिर युवा चेहरे की वकालत की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार का 70 प्रतिशत मंत्रिमंडल युवा है, जो पूरे देश में किसी भी और राज्य से सबसे अधिक है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की कवायद तेज, सोनिया गांधी लेंगी निर्णय: जीतू पटवारी - jeetu patwari
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की कवायद तेज हो गई है, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि पीसीसी चीफ चयन करने का अधिकार सिर्फ सोनिया गांधी को है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सीएम कमलनाथ दोनों ही युवाओं को बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन जहां तक अध्यक्ष पद का सवाल है तो ये पार्टी अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए इसमें इस पर कुछ कहना ठीक नहीं है.
वहीं अध्यक्ष के तौर पर युवा चहरे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा युवाओं के लिए सोचा है, इसलिए इसमें भी कोई युवा हो सकता है. लेकिन इसका अधिकार सिर्फ सोनिया गांधी को है कि कौन पीसीसी चीफ के पद पर बैठता है मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने कोई घोषणा नहीं की है.