इंदौर।शहर में व्यासखेड़ी के लिए एआईसीटीसीएल की सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई, जिसका शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को करना था. लेकिन प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के कारण वो नहीं पहुंच पाए, तो उनके बेटे ने ही हरी झंडी दिखाकर बस सेवा की शुरुआत कर दी.
नहीं पहुंचे मंत्री, तो बेटे ने दिखाई हरी झंड़ी, सिटी बस सेवा की हुई शुरुआत - इंदौर न्यूज
इंदौर में सांवेर विधानसभा के व्यासखेड़ी तक सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई, जिसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के न पहुंचने पर उनके बेटे ने हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया.
![नहीं पहुंचे मंत्री, तो बेटे ने दिखाई हरी झंड़ी, सिटी बस सेवा की हुई शुरुआत Son showed green flag to the bus due to not reaching the Health Minister Tulsi Silavat in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6300665-thumbnail-3x2-shyam.jpg)
मंत्री पुत्र ने बस को दिखाई हरी झंडी
नहीं पहुंचे मंत्री, तो बेटे ने दिखाई हरी झंड़ी
नई बस सेवा स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की विधानसभा क्षेत्र में सेवाएं देगी. इससे इंदौर को आसपास के ग्रामीण इलाकों से जोड़ने के प्रयास किया जाएगा. ताकि ग्रामीण इलाकों में आवाजाही के लिए सरल साधन उपलब्ध हो सकें. आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने के लिए कई अन्य बसों की शुरुआत भी की जाएगी, जिसके लिए एआईसीटीसीएल ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं.
Last Updated : Mar 5, 2020, 11:09 AM IST