इंदौर । इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक पुलिसकर्मी के लड़के को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है. पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.
भगवान बचाए ऐसे बेटे से
इंदौर पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. लेकिन इस बार एक पुलिसकर्मी का लड़का ही ड्रग तस्करी में धरा गया. परदेशीपुरा पुलिस ने भंडारी ब्रिज के पास विमल बैरागी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.