इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में पिता की मौत से डिप्रेशन में चल रहे युवक ने फादर्स डे पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक अपने पिता की मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रहा था. इस कारण उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
2 महीने पहले कोरोना से पिता की हुई थी मौत
दरअसल बर्फानी धाम में रहने वाले सुशील यादव ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक कंस्ट्रक्शन का काम करता था और तकरीबन 2 महीने पहले कोरोना के कारण पिता की मौत होने के बाद से डिप्रेशन में था. कई बार अपने परिजनों को काम के बोझ के बारे में भी बता चुका था. परिजनों ने भी सुनील को काफी समझाइश दी, बावजूद इसके युवक डिप्रेशन से बाहर नहीं आ पाया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी.