इंदौर।हमेशा हंसमुख रहने वाली ताई का स्वास्थ सामान्य रूप से नासाज है, लेकिन मुंबई से उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत खबर चल पड़ी और कुछ राजनेताओं ने तो ताई को श्रद्धांजलि तक दे दी. जबकि ताई इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती होकर पूरी तरह से स्वस्थ है. वही अपने निकट के लोगों से फोन पर बात भी कर रही है. जैसे ही उनके स्वास्थ्य को लेकर खबर फैली तो कई लोगों ने उन्हें फोन कॉल कर संपर्क किया. उन सभी का फोन उठाकर उन्होंने कहा कि जैसी मेरी आवाज है वैसे ही मेरा स्वास्थ्य भी है. इसी को देखते हुए ताई के लड़के मंदार महाजन में भी एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि ताई पूरी तरह से स्वस्थ है और किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. जल्द ही वह स्वस्थ होकर हमारे बीच में होंगी.
शशि थरूर के श्रद्धांजलि देने के बाद 'सुमित्रा-ताई' के बेटे ने दी ये जानकारी - मंदार महाजन
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह से अफवाह उड़ी थी उसको लेकर सुमित्रा महाजन के लड़के ने वीडियो जारी कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है, साथ ही कहा कि ताई जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच में होगी.
मंदार महाजन
जीते जी सुमित्रा ताई को श्रद्धांजलि देकर ट्रोल हुए शशि थरूर
- कोविड रिपोर्ट है निगेटिव
ताई के लड़के मंदार महाजन ने वीडियो जारी करते हुए उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है. साथ ही यह भी कहा कि ताई की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नॉर्मल बुखार आने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इसके बाद वह स्वस्थ है. फिलहाल किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वह जल्दी स्वस्थ होकर हमारे बीच होगी. जो भी सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है उनका भी उन्होंने खंडन किया.