मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां को इंसाफ दिलाने के लिए गोदी में उठाकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा कैदी बेटा, 12 साल से भटक रहा परिवार - धोखाधड़ी की शिकायत

80 वर्षीय बुजुर्ग की जमीन पर उसके ही परिजनों ने फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया और उसे किसी तीसरे आदमी को बेच दिया. बुजुर्ग का लड़का जेल से पैरोल पर घर लौटा तो 80 वर्षीय बुजुर्ग को गोदी में उठाकर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा.

Son carrying mother in his lap to complain of fraud in indore
पुलिस जनसुनवाई में मां को गोद में लेकर पहुंचा बेटा

By

Published : Jan 28, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 11:07 PM IST

इंदौर।पुलिस जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने में आया है. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जमीन पर उसके ही परिजनों ने फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया और उसे किसी तीसरे आदमी को बेच दिया. वहीं 80 वर्षीय बुजुर्ग का लड़का और पति जेल में 302 के मामले में बंद है. जब बुजुर्ग का लड़का जेल से पैरोल पर घर लौटा तो 80 वर्षीय बुजुर्ग को गोदी में उठाकर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा.

पुलिस जनसुनवाई में मां को गोद में लेकर पहुंचा बेटा


मनोज मंगाराम ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह जेल में है और उसके पिता भी उसके साथ जेल में है. जिस कारण से उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और वह उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार बाजे नगर थाने पर भी की, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.


फिलहाल डीआईजी ने भी पैरोल पर आए कैदी को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसकी सुनवाई की जाएगी, लेकिन जनसुनवाई में बुजुर्गों के लिए काफी दावे किए जाते हैं लेकिन उन दावों की भी पोल पुलिस की जनसुनवाई में खुल गई. बता दें कि जिस समय कैदी अपनी 80 वर्षीय बुजुर्ग मां को गोदी में उठाया पुलिस कंट्रोल रूम में घुसा था. उस समय वहां पर कई पुलिसकर्मी तैनात थे और व्यवस्थाओं को देखने का जिम्मा पुलिस कर्मियों के हवाले रहता है लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने व्हील चेयर की व्यवस्था नहीं की.


फिलहाल मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने समस्या को हल करने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी के साथ ही सीएसपी को दिए हैं.

Last Updated : Jan 28, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details