इंदौर।पुलिस जनसुनवाई में एक अनोखा मामला देखने में आया है. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की जमीन पर उसके ही परिजनों ने फर्जी तरीके से कब्जा कर लिया और उसे किसी तीसरे आदमी को बेच दिया. वहीं 80 वर्षीय बुजुर्ग का लड़का और पति जेल में 302 के मामले में बंद है. जब बुजुर्ग का लड़का जेल से पैरोल पर घर लौटा तो 80 वर्षीय बुजुर्ग को गोदी में उठाकर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा.
मनोज मंगाराम ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह जेल में है और उसके पिता भी उसके साथ जेल में है. जिस कारण से उसकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और वह उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार बाजे नगर थाने पर भी की, लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.