मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन कर पूजा करने मंदिर पहुंचे कुछ लोग, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा - नरसिंह जयंती पर पूजा

इंदौर में लॉकडाउन के दौरान नरसिंह जयंती के अवसर पर मंदिर समिति सहित अन्य लोग नरसिंह बाजार में भगवान की आरती करने लगे, जिससे हंगामा हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची सराफा पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

लॉकडाउन का उल्लंघन कर पूजा करने मंदिर पहुंचे कुछ लोग, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा
Some people reached the temple to worship in violation of lockdown in indore

By

Published : May 6, 2020, 10:40 PM IST

इंदौर। शहर के शीतलामाता बाजार रोड के समीप नरसिंह भगवान का होलकर कालीन मंदिर मौजूद है. नरसिंह जयंती के मौके पर लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 15 से अधिक लोग वहां पर आरती करने पहुंच गए, जिसके बाद इसकी जानकारी सराफा पुलिस को दे दी गई.

बेपरवाह लोगों द्वारा जब मंदिर के पट खोल कर पूजा की जा रही थी, तभी सूचना मिलने पर सर्राफा थाने की दबंग लेडी पुलिस अफसर अमृता सिंह सोलंकी मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

टीआई ने साफ कहा कि 2 दिन पहले मंदिर समिति ने पूजा की अनुमति मांगी थी. लेकिन तभी मना कर दिया गया था कि कोई धार्मिक गतिविधि नहीं की जा सकती. बहस के दौरान टीआई ने भागते हुए लोगों को भी पकड़ने की कोशिश की.

मंदिर के पुजारी का कहना है कि भक्तों को पूजा अर्चना घर पर करने को कहा था जो लोग मंदिर आए थे उनका मंदिर से कोई लेना-देना नहीं था.इंदौर सहित समूचे देश में धार्मिक स्थलों पर भी सार्वजनिक तौर पर धार्मिक गतिविधि पर प्रतिबंध है. बावजूद इसके कोरोना संकट काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करके कुछ बेपरवाह लोगों ने पूजा-आरती की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details