मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सेना दिवस के मौके पर जवानों ने किया ब्लड डोनेट - ब्लड डोनेट

इंदौर में 69वें आर्मी डे के मौके पर महू सेना के मिल्ट्री हॉस्पिटल ने बल्ड डोनेट कैंप आयोजित किया, जिसमें सैनिकों ने ब्लड डोनेट किया.

occasion of army day blood donation camp held in indore
सेना दिवस के मौके पर ब्लड किया डोनेट

By

Published : Jan 15, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:33 PM IST

इंदौर। 69वें आर्मी डे के मौके पर शहर के महु सेना के मिलट्री हॉस्पिटल ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के सहयोग से ब्लड डोनेट कैंप आयोजित किया. जिसमें दो सौ से अधिक ऑन ड्यूटी सैनिकों ने ब्लड डोनेट किया.

सेना दिवस के मौके पर ब्लड किया डोनेट

इस ब्लड डोनेट कैंप में मुख्य रूप से मेजर रागिनी थापा मौजूद रही. उन्होंने बताया कि ये एक सराहनीय कदम है, जिससे हमारे सैनिक परिवार का भी हौसला अफजाई हो सके. हालांकि इस शिविर में सिविलियन लोगों को भी ब्लड डोनेट के लिए सेना ने आमंत्रित किया था.

वहीं शिविर संयोजक ब्रिगेडियर अनिल मेनोन ने बताया कि एमरजेंसी में ब्लड की बहुत आवश्यकता पड़ती है और एक व्यक्ति का खून कई लोगों की जान बचाने में मदद करता है. उन्होंने कहा कि आइए इसकी मदद से लोगों की जान बचाने में अपना कदम आगे बढ़ाएं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद को ब्लड देने से खून की कमी नहीं होती, बल्कि चंद मिनटों में दोबारा बनना शुरू हो जाता है. साथ ही शरीर की कई बीमारियां भी ब्लड डोनेट करने के बाद समाप्त हो जाती है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details