मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत वितरण कंपनी को सोलर पैनल का झटका! रेवेन्यू में हो रही कमी

इंदौर में कई सरकारी बिल्डिंगों के साथ ही आम उपभोक्ताओं ने भी सोलर पैनल के कनेक्शन ले लिए हैं. जिसके जरिए वह बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. वहीं इस पद्धति से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को एक तरफ रेवेन्यू में कमी हो रही है तो वहीं उत्पादन के व्यवसाय में बढ़ोत्तरी हो रही है.

Solar panel
सोलर पैनल

By

Published : Feb 3, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2021, 2:29 PM IST

इंदौर।पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने केंद्र व राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक इंदौर शहर में सोलर पैनल के माध्यम से बिजली उत्पादन की व्यवस्था की है. विभिन्न तरह से जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसका असर भी इंदौर शहर में नजर आ रहा है. शहर की कई सरकारी बिल्डिंगों के साथ ही आम उपभोक्ताओं ने भी सोलर पैनल के कनेक्शन ले लिए हैं. उसके माध्यम से वह बिजली का उत्पादन कर रहे हैं. उत्पादन करने के साथ ही वह बिजली को कई जगह सप्लाई भी कर रहे हैं, लेकिन इस पूरी पद्धति से पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को जहां रेवेन्यू का नुकसान हो रहा है, वहीं सोलर उत्पादन के व्यवसाय में बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल आने वाले दिनों में कई और जगहों पर भी पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी सोलर पैनल लगा सकती है.

सोलर पैनल लगाने के लिए पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है. उसका असर भी इंदौर शहर में नजर आ रहा है. इंदौर शहर में करीब 17सौ से अधिक बिल्डिंगों की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. वहीं कुछ इसमें सरकारी इमारतें भी शामिल हैं. जहां पर पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने अन्य एक संस्था के माध्यम से इन सोलर पैनल को लगाया है.

सोलर पैनल का झटका

ऑनलाइन लगवाने की रहती है प्रकिया

सोलर पैनल लगवाने के लिए पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसमें उपभोक्ता अपना आवेदन ऊर्जा पोर्टल पर डालता है और सिर्फ प्रक्रिया के आखिर में एक एग्रीमेंट होता है. उसे ऑफलाइन किया जाता है. इस पूरे काम को विगत माह से विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अपनी निगरानी में कर रहे हैं. जिसके बाद जो कामों में देरी हो रही थी और जो काम डिले थे. उनको जल्द से जल्द पूरे कर कनेक्शन सरवर करने का काम किया जा रहा है. इस पूरी प्रक्रिया में अगर उपभोक्ता को कोई समस्या आती है तो उपभोक्ता कॉल सेंटर पर कॉल करके भी अपनी समस्या का निदान पाते हैं. इसी के साथ बताया जा रहा है कि सरकारी कार्यालयों में भी इसी पोर्टल के माध्यम से सोलर पैनल लगाने का काम किया जाता है.

लगवाने की लागत कम

इसी के साथ इसको लगवाने की लागत भी काफी कम है. यदि किसी उपभोक्ता को सोलर पैनल अपने घर पर लगवाना है तो मात्र 40000 रुपए उसको खर्च करना पड़ेगा. 40000 खर्च करने के बाद वह 1 किलो वाट का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा सकता है. इस 1 किलो वाट के सोलर पैनल से दिनभर में 4 से 5 यूनिट बिजली बनाई जा सकती है. इसमें से कुछ यूनिट बिजली वह अपने घर के लिए उपयोग में ले सकता है तो अन्य यूनिट बिजली विद्युत वितरण कंपनी को बेच सकता है.

ऊर्जा परिसर

देश का क्लाइमेंट है सोलर पैनल के अनुकूल

साथ ही बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश नहीं बल्कि भारत देश का क्लाइमेट सोलर पैनल के लिए अनुकूल है. सोलर पैनल में जो यूनिट का उत्पादन होता है, उपभोक्ता उसको अपने घर में उपयोग कर सकता है. उपयोग के बाद जो यूनिट बचती है उसको हमारे द्वारा ग्रीड में एडजस्ट कर दिया जाता है. जिससे कि वह हमारे किसी दूसरे उपभोक्ता के काम आ सकेगी. इस पूरी प्रक्रिया के लिए मेजरमेंट के लिए एक नेट मीटर लगाया जाता है. जिससे कि पता चल सके कि उपभोक्ता ने कितनी बिजली का उपयोग किया है और कितनी बिजली हमें दी है. जिसे माह के अंत में हम उन्हें मीटर का अवलोकन कर बिल जनरेट करके उपभोक्ता को देते हैं. जिसका वह भुगतान करता है.

सोलर पैनल

उपयोग से ज्यादा बिजली का उत्पादन होने पर मिलता है रेवेन्यू

यदि उपभोक्ता द्वारा ली गई बिजली से ज्यादा बिजली वह हमें देता है तो उस बिजली की यूनिट का समायोजन हम दूसरे माह के बिल में कर देते हैं. यह प्रक्रिया 11 माह तक चलती है .12 माह में भी यदि इसी तरह की स्थिति होती है तो उपभोक्ता द्वारा दी गई बिजली की मात्रा हमसे दी गई बिजली से ज्यादा है तो फिर उपभोक्ता को 12 माह में 2.85 पैसे के हिसाब से उसका पैसा उपभोक्ता के खाते में डाल दिया जाता है. इसी तरह यह प्रक्रिया 1 वर्ष में एक बार की जाती है.

सरकारी कार्यलयों में लगे हैं पैनल

बता दें पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में इन पैनलों को लगा दिया है. जिसके कारण राज्य सरकार का जो संबंधित विभाग रहता है, उस विभाग को हर महीने बिजली कंपनी को बिल की राशि भुगतान करनी पड़ती है. उस राशि को वह अन्य उपयोग में ले रहे हैं और सोनल पैनल लगाने के कारण उन्हें काफी फायदे भी हो रहे हैं. अभी तक पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने इंदौर शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, सरकारी हॉस्पिटल ,स्कूल के साथ ही अन्य जगह पर सोलर पैनल लग चुके हैं तो वहीं इंदौर के विभिन्न थानों व अन्य जगह पर सोलर पैनल लगाने का काम जारी है. इन विभागों में भी जल्द सोलर पैनल लग जाएंगे.

पर्यावरण को भी होगा फायदा

जहां विद्युत वितरण कंपनियों को एक तरफ इससे नुकसान होगा तो वहीं पर्यावरण के लिए दूरगामी अच्छे परिणामों को देखते हुए इन सोलर पैनल की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. बिजली उत्पादन में कार्बन बड़ी मात्रा में उत्पादन होता है इन सोलर पैनल से बिजली उत्पादन में इसमें भी भारी कमी आएगी. जिससे कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.

सोलर पैनल लगाने वाले को मिलती है सब्सिडी

बता दें पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को सोलर पैनल से एक और घाटा हो रहा है. क्योंकि पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को बिजली की खपत के कारण काफी रेवेन्यू जनरेट होता है, लेकिन कई उपभोक्ताओं द्वारा सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं. जिसके कारण पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को अपने रेवेन्यू में नुकसान भी होता हुआ नजर आ रहा है. पूरी योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की है तो जो भी उपभोक्ता पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के पास सोलर पैनल लगाने के लिए आता है तो उसे केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जो 30% की सब्सिडी दी जा रही है, वह उसे उपलब्ध करवाकर उसके घर पर सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है

फिलहाल केंद्र सरकार पर राज्य सरकार सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही है. यदि इंदौर की बात की जाए तो इंदौर में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी विभिन्न तरह से प्रयास लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए जागरूक कर रही है, लेकिन अभी तक मात्र 17 सौ लोगों ने ही सोलर पैनल अपने घरों की छतों पर लगाए हैं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह से सोलर पैनल लगवाने के लिए विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सोलर पैनल के लिए किस तरह के जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाती है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details