इंदौर। शहर के कहान नदी के समीप बनाई गई गोगा देव जी की पेंटिंग विवाद का कारण बन गई है. संजय सेतु के समीप नाले किनारे बनाई गई इस पेटिंग पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने आपत्ति जताते हुए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान वाल्मीकि समाज के युवाओं ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए मौके से गोगादेव जी पेंटिंग भी साफ कर दी. युवाओं के इस विरोध के दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए थे.
नाले किनारे बनाई गोगादेव जी की पेंटिंग पर समाज ने जताया विरोध, नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
नगर निगम ने संजय सेतु के समीप नाले किनारे गोगा देव जी की पेंटिंग बनाई थी. इस पेंटिंग को लेकर समाज के युवाओं ने विरोध जताया है. युवाओं का कहना है कि नाले के पास गोगा देव जी की पेंटिंग बनाना गोगा देव जी का अपमान है.
- युवाओं ने नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी
दरअसल नगर निगम ने शहर भर में पेंटिंग के जरिए सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में निगम ने संजय सेतु के समीप नाले किनारे गोगा देव जी की भी पेंटिंग बनाई. लेकिन इस पेंटिंग को लेकर वाल्मीकि समाज के युवाओं का आक्रोश देखने में आया. वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर पहुंच गए और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस पेंटिंग को साफ करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी से इस विषय में बातचीत भी की. आकाश विजयवर्गीय से चर्चा के बाद प्रभारी आयुक्त संदीप सोनी ने भरोसा दिलाया कि समाज द्वारा बताए गए नए स्थान पर गोगा देव जी की पेंटिंग बनाई जाएगी. तब कहीं जाकर प्रदर्शनकारी युवाओं का आक्रोश ठंडा पड़ा.
TAGGED:
Indore jitendra chouhan