इंदौर।कोरोना के चलते आए इस संकटकाल में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. वहीं इंदौर में एक समाजसेवी भी इन पुलिसकर्मियों की भरपूर मदद कर रहा है. यह समाजसेवी पुलिसकर्मियों को सेनिटाइजर मास्क व पीपीई किट उपलब्ध करवा रहा है और यह काम वह लॉकडाउन के शुरू होने से ही कर रहा है.
बेटे के हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाली पुलिस की समाजसेवी कर रहा मदद - इंदौर पुलिस
इंदौर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब पुलिसकर्मियों की मदद शहरवासियों के द्वारा की जा रही है. बता दें कई क्षेत्रों में पुलिस के पास सुरक्षा के कोई साधन नहीं है तो कई समाजसेवी उन्हें सुरक्षा से संबंधित मास्क व अन्य तरह के उपकरण उपलब्ध करवा रहे हैं. वहीं एक समाजसेवी पुलिस को सेनिटाइजर मास्क व पीपीई किट उपलब्ध करवा रहा है.
पुलिस की समाजसेवी कर रहा है मदद
यह काम लॉकडाउन के दौरान से ही शुरू हो चुका है जो अभी तक जारी है. समाजसेवी का भी कहना है कि पुलिसकर्मियों ने बेटे की हत्या कांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उसकी काफी मदद की थी और उसी दिन से वह पुलिसकर्मियों व पुलिस की कार्यप्रणाली का फैन हो गया था. आज जब उसे मौका मिला तो वह भी पुलिस की मदद करने के लिए आगे आ गया.
Last Updated : May 7, 2020, 3:07 PM IST