इंदौर। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसे जाने के प्रस्ताव का बीजेपी के बाद अब सामाजिक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से फैसला वापस लेने को कहा है.
सकल जैन समाज के संयोजक प्रकाश जैन ने बताया कि पूरे देश में 80 प्रतिशत समाज शाकाहारी है, इसलिए राज्य सरकार से निवेदन है कि बच्चों को अंडा खिलाने का जो प्रस्ताव सरकार लेकर आई है, उसे निरस्त करें. उन्होंने कहा कि हमने जो ज्ञापन सौंपा है उसमें बच्चों को कितनी मात्रा में प्रोटीन देना है, इसकी जानकारी दी गई है.