इंदौर।इंदौर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अनलॉक किए जाने के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रशासन द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना गाइड़लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में शासन के निर्देशों और आदेशों का मखौल उड़ाया जा रहा है.
DAVV में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, रजिस्ट्रार ने दिए सख्ती के निर्देश - social distancing is not being followed in DAVV
इंदौर में प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहा है. लेकिन शहर के देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में जमकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधित और अन्य कामों को लेकर लगातार बड़ी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं. वर्तमान विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा संबंधित जानकारी व अन्य कामों को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में शहर व आसपास के क्षेत्रों से छात्रों का पहुंचना जारी है. इस दौरान लंबी लाइन में छात्र सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आए.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रशासनिक संकुल में अधिकारियों के कक्ष के बाहर छात्रों द्वारा जहां कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. तो वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं गाइडलाइन का पालन करने के लिए सख्ती भी की जाएगी. हालांकि विश्वविद्यालय में जारी यह लापरवाही संक्रमण के खतरे को बढ़ा रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है.