मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्रों पर हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, SMS से दी जा रही फसल खरीदी की सूचना - mp news

इंदौर में किसानों की मदद के लिए खरीदी केंद्रों पर फसल खरीदी शुरु हो गई है. जहां sms के द्वारा किसानों को फसल बेचने के लिए केंद्रों पर आने की सूचना दी जाती है.

crop at procurement center
खरीदी केंद्रों पर रखा गेंहू

By

Published : May 23, 2020, 6:14 PM IST

इंदौर। देशभर में कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा कई कामों पर प्रतिबंध लगाया गया था. प्रतिबंध के चलते आमजनों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित शहर इंदौर में तहसील स्तर पर ग्रामीणजनों को सुविधा देने के लिए प्रशासन ने किसानों की उपज को मंडी में खरीदने की व्यवस्था शुरू की है.

खरीदी केंद्रों पर फसलों की खरीदी हुई शुरू

महू की अनाज मंडी में पंजीकृत किसानों से अनाज खरीदी की सुविधा प्रशासन द्वारा की गई है. अनाज खरीदी के दौरान कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ अन्य बातों का भी ध्यान रखा जा रहा है.

एसडीएम प्रतुल सिन्हा के अनुसार वर्तमान में किसानों से अनाज की खरीदी की जा रही है. पंजीकृत किसानों को SMS के माध्यम से उपज को मंडी में लाने की सूचना दी जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में प्रशासन द्वारा किसानों से प्याज की खरीदी की भी व्यवस्था जल्द की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details