इंदौर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के कट्टर समर्थक और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने इंदौर में नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन मनाने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. स्थानीय आर्य समाज मंदिर में हुए इस आयोजन के दौरान 40 से 50 कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर नरेंद्र सिंह तोमर की दीर्घायु के लिए यज्ञ हवन पूजन किया.
नरेंद्र सिंह तोमर के बर्थडे पर हवन का आयोजन गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के करीबी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा कराए गए यज्ञ हवन पूजन में 40 से 50 कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान विधायक अपनी ही पार्टी के जिला क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी के द्वारा बनाए गए गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, बदमाश पर है 20 हजार का इनाम
प्रतिबंध के बाद भी आयोजन
शुक्रवार देर रात जिला क्राइसिस कमेटी और जिला प्रशासन की बैठक में शनिवार से शहर को अनलॉक करने के निर्णय लिए गए. जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन पर पूर्णतया प्रतिबंध के साथ शहर को अनलॉक करने का निर्णय लिया गया था. अगले ही दिन शनिवार सुबह विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुप्ता अपने केंद्रीय मंत्री को खुश करने के लिए लाव लश्कर के साथ कार्यकर्ताओं की भीड़ लेकर आर्य समाज के मंदिर पहुंचे और हवन पूजन करना शुरू कर दिया.
होगी कार्रवाई- कलेक्टर
पूरे मामले में कलेक्टर मनीष सिंह ने पूरे मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चलने की बात कह रहे है, वहीं जनप्रतिनिधियों से बात कर हल निकालने का दावा कर रहे हैं. पिछले साल भी कोरोना काल में सुदर्शन गुप्ता ने, कोविड प्रोटोकॉल के नियमों की जमकर उड़ाई. धज्जियां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के जन्मदिन के दिन भारी भीड़ लगाकर भव्य बड़ा आयोजन किया था. फिलहाल मामला पार्टी के बड़े वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हुआ है इसलिए अभी तक कोई कार्रावाई प्रशासन ने नहीं की और ना पिछले साल की थी .