इंदौर।जिले के 94 स्कीम क्षेत्र में इन दिनों अलग-अलग प्रजाति के सांप रहवासी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. हाल ही में यहां एक साथ कई सांप अलग-अलग घरों में पाए गए, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने पहुंचकर सांपों को पकड़कर इंदौर जू भेजा.
इंदौर के इस इलाके में घरों से निकल रहे अलग-अलग प्रजाति के सांप, दहशत में लोग - snakes in large number
बीते कुछ दिनों से इंदौर के 94 स्कीम क्षेत्र में घरों से अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जा रहे हैं. विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झाड़ियां और पेड़-पौधे अभी भी मौजूद हैं.
गौरतलब है इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झाड़ियां और पेड़-पौधे अभी भी मौजूद हैं, इसके अलावा गंदगी भी रहती है जिससे जहरीले सांप यहां आ जाते हैं. विकास प्राधिकरण ने प्लॉट के आवंटन के पूर्व यहां सफाई नहीं की थी, लिहाजा कई घरों में अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से यहां जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है, जिन्हें पकड़ने के लिए इंदौर नगर निगम को सर्प विशेषज्ञों की टीम बुलानी पड़ रही है.