मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के इस इलाके में घरों से निकल रहे अलग-अलग प्रजाति के सांप, दहशत में लोग

बीते कुछ दिनों से इंदौर के 94 स्कीम क्षेत्र में घरों से अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जा रहे हैं. विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झाड़ियां और पेड़-पौधे अभी भी मौजूद हैं.

snakes in house
घरों से निकल रहे सांप

By

Published : Mar 2, 2020, 9:24 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:34 AM IST

इंदौर।जिले के 94 स्कीम क्षेत्र में इन दिनों अलग-अलग प्रजाति के सांप रहवासी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. हाल ही में यहां एक साथ कई सांप अलग-अलग घरों में पाए गए, जिसके बाद नगर निगम की टीम ने पहुंचकर सांपों को पकड़कर इंदौर जू भेजा.

घरों से निकल रहे सांप

गौरतलब है इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में झाड़ियां और पेड़-पौधे अभी भी मौजूद हैं, इसके अलावा गंदगी भी रहती है जिससे जहरीले सांप यहां आ जाते हैं. विकास प्राधिकरण ने प्लॉट के आवंटन के पूर्व यहां सफाई नहीं की थी, लिहाजा कई घरों में अलग-अलग प्रजाति के सांप पाए जा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से यहां जहरीले सांपों के निकलने का सिलसिला जारी है, जिन्हें पकड़ने के लिए इंदौर नगर निगम को सर्प विशेषज्ञों की टीम बुलानी पड़ रही है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details