इंदौर। पुलिस ने फरार भूमाफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में चंपू अजमेरा, हैप्पी धवन को भी गिरफ्तार किया गया था. जहां हैप्पी धवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, वहीं चंपू अजमेरा से अभी भी लगातार पूछताछ की जा रही है, लेकिन पूछताछ के दौरान उस समय थाने में हंगामा मच गया, जब वहां पर एक सांप घुस आया. फिर सांप को देखकर भू-माफिया भी घबराया और पुलिस अधिकारी भी घबरा गए.
भू-माफिया चंपू अजमेरा से पूछताछ के दौरान थाने में घुसा सांप, मचा हड़कंप - indore news
भू माफिया चंपू अजमेरा से इंदौर की बाणगंगा पुलिस पूछताछ कर रही थी. इसी दौरान थाने में सांप घुस गया, जिसके बाद पूछताछ को थोड़ी देर के लिए बंद कर दिया गया.
भू-माफिया चंपू अजमेरा से पूछताछ
वहीं पूछताछ में उसके विदेशी कांटेक्ट का भी पता लगाया जा रहा है. फरारी के दौरान चंपू अजमेरा की किन लोगों ने मदद की थी, उनके बारे में भी जानकारी ली जा रही है. वहीं उसकी कॉल डिटेल व अन्य तरह से भी जांच की जा रही है. आने वाले समय में चंपू अजमेरा से पूछताछ के बाद कई तरह के खुलासे होने की उम्मीद है. वहीं इंदौर के कई बिल्डर भी इस पूरे मामले में पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं.